दीपावली
हमारे देश में सारे त्यौहार मनाये जाते हैं । दीपावली हिंदुओं और सिखों का प्रसिद्ध त्यौहार है । यह दशहरे के बीस दिन बाद आता है। इस दिन श्री राम चंद्र जी के अयौध्या वापिस आने की ख़ुशी में मनाया जाता है। दीपावली वाले दिन लोग घरों को सजाते हैं । इस दिन बच्चे अपने माता-पिता के साथ बाजार जाते हैं और मिठाइयाँ खरीदते है । दीपावली वाले दिन बच्चे सूंदर वस्त्र पहनते है। दीपावली वाले दिन बच्चे सुंदर वस्त्र पहनते हैं । रात में, घरों की दीयों से सजाते हैं और लक्ष्मी माता जी की पूजा जाती है। बच्चे ख़ुशी-ख़ुशी अपने माता-पिता के साथ दीपावली मानते हैं ।
जीवन में खेलों का महत्व
This after still had no plz send about khel
ReplyDeleteAfter this send plzz
ReplyDelete